-->
Flipkart पर Big Billion Days Sale शुरू होने से पहले ही Sale Price Live हो गए हैं।

Flipkart पर Big Billion Days Sale शुरू होने से पहले ही Sale Price Live हो गए हैं।

 




लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Big Billion Days Sale शुरू होने से पहले ही Sale Price Live हो गए हैं। यानी ग्राहक सेल से पहले ही डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीददारी शुरू कर सकते हैं।


फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ही लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर सेल का दौर भी शुरू हो रहा है। Flipkart पर जल्द Big Billion Days Sale शुरू होगी, जिस दौरान प्रोडक्ट्स को बंपर डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। मजे की बात यह है कि ढेरों प्रोडक्ट्स व स्मार्टफोन्स के लिए अभी से Sale Price Live हो गया है। इन प्रोडक्ट्स को सेल शुरू होने से पहले ही आप डिस्काउंटेड प्राइस पर ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। 


Flipkart Mobile App ओपेन करते ही यूजर्स को Sale Price Live का बैनर दिखाया जा रहा है और बताया जा रहा है कि वे अभी से डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीददारी शुरू कर सकते हैं। होमपेज पर दिख रहे बैनर पर टैप करने के बाद अलग-अलग कैटेगरीज दिखने लगती हैं, जिनमें डिस्काउंट मिल रहा है। ढेरों मिडरेंज और प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए भी सेल के दौरान मिलने वाला डिस्काउंट लाइव हो चुका है। हम बेस्ट स्मार्टफोन डील्स एकसाथ लेकर आए हैं।


Nothing Phone (1) 5G - 

पारदर्शी बैक पैनल और LED Glyph लाइट्स वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 37,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में ग्राहक इसे 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन में 50MP+50MP डुअल प्राइमरी कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस डिवाइस को खरीदने पर सालभर के लिए Spotify Premium सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। 


Google Pixel 7 

गूगल के प्रीमियम स्मार्टफोन पर सबसे बड़ी छूट मिल रही है और ग्राहक इसे 59,999 रुपये के बजाय 36,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में कंपनी का इन-हाउस Google Tensor G2 चिपसेट, 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.3 इंच डिस्प्ले और 50MP+12MP प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन में स्टॉक एंड्रॉयडOS यूजर्स को दिया गया है

Oppo Reno10 Pro 5G

ओप्पो के इस स्मार्टफोन को 44,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन सेल में यह 35,999 रुपये में मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में 32MP कैमरा के अलावा बैक पैनल पर 50MP+32MP+8MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन की 4600mAh बैटरी को 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Redmi Note 12 5G

शाओमी रेडमी नोट सीरीज के इस 5G स्मार्टफोन को 19,999 रुपये के बजाय सेल में 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6.67 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के अलावा 13MP फ्रंट और 48MP+8MP+2MP मेन कैमरा दिया गया है। फोन की 5000mAh बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

Vivo V29e


वीवो के इस स्टाइलिश फोन में 50MP सेल्फी कैमरा Eye Auto-Focus फीचर के साथ मिलता है और बैक पैनल पर 64MP डुअल कैमरा मिलता है। कर्व्ड डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन के अलावा इस फोन में 44W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी दी गई है। यह फोन सेल के दौरान ग्राहक 31,999 रुपये के बजाय 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं।  

Realme 10 Pro 5G

दमदार 108MP कैमरा सेटअप के साथ आने वाले रियलमी फोन को 20,999 रुपये के बजाय 15,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन में 16MP फ्रंट कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलता है। इस फोन की 5000mAh बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

iPhone 13 - इस Phone के Rates 1 Oct को पता चलेंगे , फ़िलहाल ये फ़ोन 52,499 में उपलब्ध है 


Click Here to get Rate list - Click here 

0 Response to "Flipkart पर Big Billion Days Sale शुरू होने से पहले ही Sale Price Live हो गए हैं।"

Post a Comment