-->
क्या आपके पास भी है Lucknow Metro का ये वाला Card?

क्या आपके पास भी है Lucknow Metro का ये वाला Card?

 


 लखनऊ मेट्रो के सुपर सेवर कार्ड पर महीने भर की यात्रा संग वाटर पार्क में गर्मी से राहत पाने का मौका भी मिल सकता है। यूपी मेट्रो ने अपने यात्रियों को ये सुविधा दी है। इसके अलावा सामान्य स्मार्ट कार्ड पर भी 20 फीसदी की छूट मिलेगी। 




यूपी मेट्रो की प्रवक्ता पुष्पा बेल्लानी ने बताया कि पिछले साल एक अनुबंध किया गया था। इसमें सुपर सेवर कार्ड खरीदने वाले यात्रियों को आनंदी मैजिक वर्ल्ड या आनंदी वाटर पार्क में मुफ्त प्रवेश मिल सकता है। 




सुपर सेवर कार्ड धारक के साथ जाने वाले व्यक्ति को भी 20 फीसदी की छूट दी जाती है। सामान्य गो स्मार्ट कार्ड धारक भी 20 फीसदी की छूट ले सकते हैं। सामान्य रूप से वाटर पार्क की एंट्री फीस 800 से 1100 रुपये है। वहीं सुपर सेवर कार्ड पूरे महीने के लिए 1400 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें पूरे महीने मेट्रो की यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा मेट्रो कुछ रेस्त्रां व शोरूम के साथ भी अनुबंध कर रहा है। वहां भी मेट्रो कार्ड धारकों को डिस्काउंट मिल सकेगा।

1 Response to "क्या आपके पास भी है Lucknow Metro का ये वाला Card?"