
Match देखने जाने से पहले ज़रूर पढ़ ले ये खबर
Baca Juga
लखनऊ में कल क्रिकेट मैच के मद्देनज़र गाइडलाइन जारी-
कल इकाना स्टेडियम में होने वाले T-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के संबंध में UPCA के द्वारा जनहित में जारी की गई गाइडलाइन -
1. केवल टिकट धारक को ही स्टेडियम में प्रवेश अनुमन्य होगा।
2. समस्त दर्शको का स्टेडियम में प्रवेश सांय 4.00 बजे से होगा,अनुरोध है कि दर्शक अपना स्थान समय से ग्रहण कर लें।
3. केवल वाहन पास धारको के ही वाहन को स्टेडियम में प्रवेश दिया जायेगा।
4.इकाना स्टेडियम का रैम्प वाहनों के आवागमन हेतु प्रतिबन्धित रहेगा।
5. स्टेडियम जाने वाले समस्त वाहन अहिमामऊ चौराहे से सुल्तानपुर रोड पर एच0सी0एल0 तिराहे की ओर जाकर निर्धारित स्थानों पर जाकर अपने वाहन पार्क करेंगे।
6. शहीद पथ पर कोई भी वाहन रुक कर न तो सवारी लेंगे और न ही सवारी उतारेंगे।
7. दर्शकगण अपने वाहन दयालबाग, कैंसर इंस्टीट्यूट एच0सी0एल तिराहे पर बने पार्किंग स्थलो पर अपने वाहन पार्क करेंगे।
8. दयालबाग, कैंसर इंस्टीट्यूट पर पार्क करने वाले दर्शको को वहाँ उपलब्ध बसों के द्वारा स्टेडियम तक पहुँचाया जायेगा।
9. दर्शकों से अनुरोध है कि कृपया सार्वजनिक वाहनों से आने का कष्ट करें, क्योंकि पार्किंग क्षमता अत्यन्त सीमित है!!
10.दर्शको से अनुरोध है कि अपने साथ कोई हथियार/ ज्वलनशील पदार्थ माचिस पान गुटका / पानी की बोतल / बैग आदि न लायें !!
Mara pass ticket hi nahi hai 😢
ReplyDeleteVery bad this time I m not in lko
ReplyDeleteVery sadd
ReplyDeleteGood news
ReplyDeleteGood website for local news thanks to admin
ReplyDeletefrom https://lucknowsamachar.com/