Gomti Nagar में मार पीट पर बड़ा Update
Redirecting to another URL
गोमती नगर के समिट बिल्डिंग के सामने किन्नरों ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया। वीडियो में नजर आ रहा है कि दो किन्नरों में बहस हो रही है। एक युवक उनको समझाने का प्रयास कर रहा है। इसी बीच एक किन्नर दौड़ते हुए बीच सड़क पर पहुंच जाती है। वह अपने सारे कपड़े उतार देती है। इसके बाद दोनों किन्नर एक-दूसरे का बाल पकड़कर मारने-पीटने लगते हैं। तीसरी किन्नर भी मारपीट में शामिल हो जाती है। ये देखकर सड़क पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो जाती है।
लखनऊ में एक समिट बिल्डिंग है.यहाँ कई क्लब और बार मौजूद हैं लेकिन हर दूसरे दिन मार-पीट की फ़ोटो और वीडियो सामने आ जाते हैं.प्रशासन को पूरी बिल्डिंग ही सीज़ करके रोज़-रोज़ का नाटक ख़त्म कर देना चाहिए. @Uppolice @LkoCp @lkopolice @adgzonelucknow @112UttarPradesh pic.twitter.com/Mrl83YYd8o
— आशीष कनौजिया (@ashishkanaujia_) December 30, 2022
क्रिसमस की रात का है वीडियो, पुलिस के आने से पहले भाग निकले किन्नर
घटना 25 दिसंबर यानी क्रिसमस की रात की है। इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया कि घटना के समय सूचना मिलते ही पीआरवी मौके पर पहुंची थी, लेकिन मारपीट कर रहे किन्नर भाग निकले थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला 25 दिसंबर का है। वीडियो में किन्नर हैं। उनके बीच खींचतान और मारपीट हुई है। मामले में अबतक किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। वायरल वीडियो पर लखनऊ पुलिस की ओर से ट्वीट में बताया गया कि, ''उक्त वायरल वीडियो का अवलोकन कर जांच की गयी तो पाया गया कि दिनांक 25.12.22 को आर.टी.आई भवन के पास सड़क पर दो किन्नरों द्वारा आपस मे मारपीट की गयी थी। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाने पर कोई सूचना अथवा शिकायत प्राप्त नहीं है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।''
पूरा Video - Click Here
Add me
ReplyDelete