-->
PM Modi का Dream Project, अब से 100 घंटे बाद

PM Modi का Dream Project, अब से 100 घंटे बाद

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय चौक से इंडिया गेट तक पुनर्विकसित ‘सेंट्रल विस्टा एवेन्यू’ का उद्घाटन बृहस्पतिवार को कर सकते हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

शहर का सबसे लोकप्रिय सार्वजनिक स्थान माने जा रहे पुनर्विकसित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में पैदल रास्ते पर लाल ग्रेनाइट का इस्तेमाल किया गया है, जिसके चारों ओर हरियाली है और इसका क्षेत्रफल 1.1 लाख वर्ग मीटर है।





राजपथ पर 133 से अधिक प्रकाश स्तंभ, 4,087 पेड़, 114 आधुनिक संकेतक और कई बगीचे हैं।


यह पहली परियोजना है, जो मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के तहत पूरी हुई है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘काम समाप्त हो गया है। प्रधानमंत्री के आठ सितंबर को पुनर्विकसित एवेन्यू का उद्घाटन करने की संभावना है।’




एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, 900 से अधिक प्रकाश स्तंभ हैं, जिनमें राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट के बीच राजपथ पर लगे और अन्य बगीचों के प्रकाश स्तंभ शामिल हैं।


प्रकाश स्तंभ का उद्देश्य सेंट्रल विस्टा को चौबीसों घंटे पैदल चलने वालों के लिये अधिक अनुकूल बनाना है। आठ सुविधा खंड बनाए गए हैं, जबकि चार पैदल यात्री अंडरपास पूरे खंड में बनाए गए हैं। इसके अलावा लाल ग्रेनाइट से बनीं 422 बेंच हैं।


राजपथ के साथ 1,10,457 वर्ग मीटर में फैले नये पैदल मार्ग पर लाल ग्रेनाइट लगाए गए हैं।


राजपथ पर 987 कंक्रीट के बने मोटे खंभे लगाए गए हैं और मैनहोल की संख्या 1,490 है।


‘देश की सत्ता का गलियारा’ कहे जाने वाले सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत एक नये त्रिकोणीय संसद भवन, एक साझा केंद्रीय सचिवालय, तीन किलोमीटर लंबे राजपथ का पुनर्विकास, प्रधानमंत्री के नये निवास और कार्यालय और उपराष्ट्रपति के लिए नये एन्क्लेव की परिकल्पना की गई है।

1 Response to "PM Modi का Dream Project, अब से 100 घंटे बाद "

  1. A2Z Travels | Tempo Traveller Hire | Airport Taxi Service | Luxury Wedding Car Rental | Tourist Bus Booking | Lucknow

    Khazana Complex, LGF - 178, near Amausi Airport, Sector I, Sector K, Ashiyana, Lucknow, Uttar Pradesh 226012

    093369 70600

    https://g.co/kgs/rKic4L

    Airport transfer

    Airport Car Rental

    Airport taxi service

    Airport Cab Service

    Prepaid taxi Airport

    Airport terminal taxi

    Lucknow Airport Taxi

    Airport pickup drop-off

    Taxi in Lucknow Airport

    Lucknow Airport Terminal transportation

    https://a2z-travels-tempo-traveller-taxi-service-in-lucknow.business.site/

    #cab #service #airport #transfers #on #rent #Prepaid #taxi #car #rental #hire #booking #in #Lucknow #cars #services #for #marriage #chardhamyatra #hillstations #wedding #picnic #instagram #google #facebook #Reddit #linkdin #twitter #koo

    ReplyDelete