
लखनऊ : लड़की ने किया कुछ ऐसा, खुद हैरान रह गई पुलिस
सरोजनीनगर में एक डॉक्टर के क्लीनिक पर काम करने वाली युवती के साथ उसके प्रेमी मलिहाबाद के दाऊद ने एक साल पहले नशीला पदार्थ खिलाकर दुराचार किया था। फिर उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया था।
इसके बाद इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवती को डरा देखकर उसने कुछ दिन पहले 10 लाख रुपये की मांग कर दी थी।
युवती ने इन रुपयों की मांग पूरी करने के लिये खुद के अपहरण की साजिश रची। इसलिये ही उसने बुधवार सुबह अपनी मां को फोन किया कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है। कहा कि ये लोग 10 लाख रुपये मांग रहे हैं।
मांग पूरी न की गई तो मेरी हत्या कर देंगे। मां ने पुलिस को सूचना दी। सर्विलांस टीम और सरोजनीनगर नगर थाने की पुलिस ने तीन घंटे में ही युवती को उसकी सहेली के घर से बरामद कर लिया।
पुलिस ने बताया कि देर रात युवती ने सब सच-सच बता दिया। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
Excellent job done by Lucknow police.
ReplyDelete