
ज़रूरी खबर, बारिश को देखते हुए निर्देश लागू
लखनऊ में बीते 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद आम जन जीवन परेशान हो गया है, भारी बारिश और जल भराव को देखते हुए लखनऊ प्रशासन ने ज़रूरी निर्देश जारी किए है -
- अपने स्तर पर कार्यालय छुट्टी घोषित करे,
- सभी स्कूल की आज घुट्टी रहेगी,
- स्कूल के साथ साथ अन्य Institute भी बंद रखने के आदेश दिए गए है,
- लखनऊ यूनिवर्सिटी ने भी अपने आज के Semester Exam को Postpone किया है.
आपको बता दे लखनऊ में बारिश ने नया रिकॉर्ड बनाया। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बयान जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटों में 160.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। इसके साथ ही बीते 10 वर्षो का रिकार्ड टूट गया है। इतिहास के पन्नों में 1985 में 177 मिलीमीटर हुई थी।
IMPORTANT MESSAGE FOR OFFICE GOERS AND TEACHERS FROM DM LUCKNOW
— Mirchi Prateek (@MirchiPrateek) September 16, 2022
Share This whole city🙏🏻🇮🇳🙏🏻@TheLucknowExp @AdminLKO pic.twitter.com/7QeXZZXDRI
जनता के हित में डी.एम. साहब ने छुट्टी की घोषणा सही है!!
ReplyDelete