-->
लखनऊ से सामने आई दिल को रुला देने वाली घटना

लखनऊ से सामने आई दिल को रुला देने वाली घटना

 


बीबीडी क्षेत्र के दोगरा गांव में किसान पथ पर मंगलवार रात फर्राटा भरते हुये कार में युवक-युवतियां बर्थ डे पार्टी मना रहे थे।


चलती कार में ही केक काटने और खिलाने के दौरान कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और दूसरी लेन में जाकर सामने से आ रहे बाइक सवार मां-बेटे को रौंदते हुये पलट गई। घायलों ने एम्बुलेंस बुलवायी और गोसाईगंज सीएचसी पहुंच गये। यहां नाम-पता पूछने पर आरोपियों ने कर्मचारियों की पिटाई करते हुए सामान फेंक दिया। 


जब तक पुलिस पहुंचती, वे वहां से फरार हो गये। बीबीडी और गोसाईगंज कोतवाली में कार सवारों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किये हैं। पुलिस आरोपी कार सवारों की तलाश कर रही है। किसान पथ पर मंगलवार रात को कार की चपेट में आने से मंशाराम (45) और उनकी मां शान्ति देवी (80) की मौके पर ही मौत हो गई थी। गोसाईगंज के सदरपुर निवासी मोहित कुमार के मुताबिक पिता मंशाराम दादी शांति देवी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। तभी ये हादसा हुआ।


कार पलटने से घायल आदित्य सिंह ने एम्बुलेंस बुला ली थी। फिर कार सवार पांचों लोगों को लेकर गोसाईगंज सीएचसी पहुंची। यहां कर्मचारी शिव कुमार ने आरोप लगाया कि घायलों का नाम, पता पूछने पर वे नाराज हो गये और मारपीट कर दी। शिवकुमार ने दो लोगों के नशे में होने का आरोप लगाया। उपचार के बाद इन लोगों ने फिर हंगामा किया। कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दे दी पर पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गये। कर्मचारी शिव की तहरीर पर पुलिस ने पांचों घायलों समेत दो अज्ञात पर मारपीट, धमकी देने की एफआईआर करायी है।


0 Response to "लखनऊ से सामने आई दिल को रुला देने वाली घटना "

Post a Comment