-->
लखनऊ के जानकीपुरम में कुत्तों को लेकर हुआ बवाल

लखनऊ के जानकीपुरम में कुत्तों को लेकर हुआ बवाल

सहारा सिटी होम के अपने मकान से टहलने निकले डॉक्टर रईस पर कुत्तों ने हमला कर दिया। चार-पांच कुत्तों ने एक साथ हमला किया, जिससे पैर में काफी गहरा जख्म हो गया है। पास पड़े ईंट से उन्होंने किसी तरह कुत्तों को भगाया। शिकायत पर नगर निगम टीम कुत्ते पकड़ने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने विरोध कर गाड़ियां रोक ली।

 लोगों का कहना था कि यहां के कुत्ते काटने वाले नहीं हैं। जब कोई छेड़ता है, तभी काटते हैं। लोगों ने दो घंटे नगर निगम की गाड़ियों को रोकने के बाद बैरंग लौटा दिया।


1 Response to "लखनऊ के जानकीपुरम में कुत्तों को लेकर हुआ बवाल"