-->
Congress Party को बड़ा झटका

Congress Party को बड़ा झटका

कांग्रेस (Congress)x के लिए सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. जहां एकतरफ पार्टी के अंदर तकरार बढ़ रही है. वहीं अचानक पार्टी का ऑफिशियल यूट्यूब (Youtube) चैनल डिलीट हो गया है. इस बात की जानकारी पार्टी ने खुद ही सोशल मीडिया पर सबके साथ साझा की है. साथ ही कहा है कि चैनल को रिस्टोर करने की कोशिश की जा रही है. पार्टी ने यह नहीं कहा है कि यह किसी की साजिश है, लेकिन चैनल डिलीट होने की जांच शुरू कर दी गई है.

क्या कहा है पार्टी ने चैनल को लेकर

कांग्रेस पार्टी के अधिकृत ट्विटर हैंडल पर अंग्रेजी और हिंदी में यूट्यूब चैनल के डाउन होने की जानकारी दी गई है. पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस का Youtube चैनल किसी वजह से डाउन है. हम गूगल और Youtube की टीम से त्वरित कार्यवाही के बारे में बात कर रहे हैं. यह किसी तकनीकी कारण या हैकिंग की वजह से हुआ है, इसकी तहकीकात की जा रही है. हम जल्द वापस यूट्यूब पर आएंगे

0 Response to "Congress Party को बड़ा झटका "

Post a Comment