
बॉयकॉट ट्रेंड होने के बाद हटाई गई ऐड
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपने एक विज्ञापन को लेकर माफी मांगी है. साथ ही कंपनी ने इस पर सफाई भी जारी की है. दरअसल, विज्ञापन में अभिनेता ऋतिक रोशन महाकाल थाली ऑर्डर करते हैं जिसे लेकर हिंदु जनजागृति मंच के लोगों ने जोमैटो के बायकॉट का आह्वान किया था. विज्ञापन में ऋतिक कहते हैं, “थाली खाने का मन था महाकाल से मंगा लिया.”
हिंदू जनजागृति मंच ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा, “महाकाल कोई नौकर नहीं है जो खाना डिलीवर करें, वह एक भगवान है जिनकी पूजा होती है. क्या जोमैटो किसी अन्य धर्म के भगवान का इसी तरह अपमान कर सकता है.” बता दें कि हिंदू धर्म के अनुयायी भगवान शिव को महाकाल भी कहते हैं. जोमैटो ने इस विवाद के बाद अपनी सफाई जारी की है. कंपनी ने कहा है कि विज्ञापन में महाकाल रेस्टोरेंट की थाली का जिक्र किया गया है न कि श्री महाकालेश्वर मंदिर का.
0 Response to "बॉयकॉट ट्रेंड होने के बाद हटाई गई ऐड"
Post a Comment