-->
Lucknow में हुई अनोखी चोरी

Lucknow में हुई अनोखी चोरी


 आपने अपने जीवन में चोरी की बहुत घटनाओं के बारे में सुना होगा और पढ़ा भी होगा। आज हम आपको ऐसी चोरी की घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही किसी का ध्यान जाए। चोरी में हम सुनते हैं की नकदी चोरी, ज्वैलेरी की चोरी, घर के सामान की चोरी लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं चॉकलेट की चोरी के बारे में वो भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में। लखनऊ में एक कैडबरी के गोदाम से 17 लाख रुपये की चॉकलेट चोरी हो गई है।





चोरो ने चॉकलेट के गोदाम को निशाना बनाते हुए 17 लाख की चॉकलेट पर हाथ साफ कर दिए। इतनी भारी मात्रा में चॉकलेट चोरी होने के बाद कैडबरी के डिस्ट्रीब्यूटर राजेंद्र सिंह सिद्धू से जब मीडिया ने पूछा तो उन्होंने बताया कि ये मामला सही है और इस मामले में उन्होंने लखनऊ के चिनहट थाने में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई है साथ ही उन्होंने ये भी कहा है,’अगर किसी को इसके बारे में किसी भी तरह की जानकारी हो तो वो उनकी मदद के लिए आगे आए।’

0 Response to "Lucknow में हुई अनोखी चोरी"

Post a Comment