
Bigg Boss Fame & BJP Leader का निधन
हरियाणा भाजपा नेत्री और बिग बॉस फेम व टिक-टॉक स्टार सोनाली फौगाट का निधन हो गया है. उनका निधन सोमवार रात को गोवा में हुआ है. इस खबर के आने से उनके करोड़ों फैन में शोक की लहर है. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक उनका निधन हार्ट अटैक से होने की बात सामने आ रही है. हालांकि अभी फोगाट की मौत को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. सोनाली फोगाट भारत में बंद हो चुके टिकटॉक एप पर काफी लोकप्रिय हुई थीं.
सोनाली फोगाट ने पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था. वह हरियाणा के आदमपुर विधानसभा सीट पर कुलदीप विश्नोई के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी थीं. उन्होंने यह भी दावा किया था कि वह आगामी आदमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव में भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. कुछ दिन पहले उन्होंने कुलदीप विश्नोई से मुलाकात भी की थी.
0 Response to "Bigg Boss Fame & BJP Leader का निधन"
Post a Comment