-->
Aashiyana में रहने  वालों के लिए  बड़ी खुशख़बरी

Aashiyana में रहने वालों के लिए बड़ी खुशख़बरी

 एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड और आलमबाग आजाद नगर को जोड़ने वाला पकरी का पुल चौड़ा होगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता मनीष वर्मा ने 18 अगस्त को स्मारक समिति को पत्र लिखकर पुल चौड़ा करने के लिए एनओसी मांगी है। लोक निर्माण विभाग ने इसे चौड़ा करने का प्रस्ताव तैयार किया है। चौड़ा होने से एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, आशियाना और आलमबाग क्षेत्र के करीब डेढ़ लाख लोगों को फायदा होगा। यहां लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।

एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड के बौद्ध विहार के पास पकरी का पुल बना है, जो आजाद नगर आलमबाग की तरफ जाता है। पुल पहले काफी चौड़ा था। मगर वर्ष 2008 में तत्कालीन मायावती सरकार में इसे तोड़कर बौद्ध विहार में मिला दिया गया था। इससे एलडीए कॉलोनी की तरफ रास्ता बंद हो गया था। इस वजह से लोगों को आने जाने में भारी दिक्कतें हो रही थी। एलडीए कॉलोनी आने के लिए आलमबाग, आजाद नगर, गीतापल्ली, पवनपुरी, ओम नगर, भिलावा, चंदननगर, सुजानपुरा, छोटा बरहा, बड़ा बरहा, आनंद नगर समेत करीब तीन दर्जन मोहल्लों के लोगों को या तो अवध चौराहे से आना पड़ता था या फिर बांग्ला बाजार होकर। पकरी पुल बनने पर अवध चौराहे, बंगला बाजार चौराहे पर ट्रैफिक घटेगा। लोग पकरी का पुल से एलडीए-आशियाना आ जा सकेंगे। एलडीए आशियाना के लोग आलमबाग आसानी से जा सकेंगे।

1 Response to "Aashiyana में रहने वालों के लिए बड़ी खुशख़बरी"