-->
अकेली बैठी लड़की के साथ 1090 पर हुआ...

अकेली बैठी लड़की के साथ 1090 पर हुआ...


 1090) चौराहे के पार्क में मंगलवार रात युवती से बदसुलूकी हुई थी। 

मामले में आरोपी यातायात पुलिस में तैनात आरोपी सिपाही करन सिंह यादव को बुधवार को निलंबित कर दिया गया, जबकि उसके दो साथियों की तलाश में पुलिस जुटी है। 

प्रभारी निरीक्षक गौतमपल्ली सुखबीर सिंह भदौरिया के मुताबिक, जानकीपुरम की युवती मंगलवार रात करीब 9.30 बजे 1090 चौराहे के पास पार्क में बैठी थी। 

इस बीच दो बाइक पर तीन युवक पहुंचे। इनमें से एक ने खुद को क्राइम ब्रांच में तैनात बताया। इसके बाद आरोपी बदसुलूकी करने लगे। विरोध पर युवती को थप्पड़ जड़ दिया। 

युवती के शोर मचाने पर पुलिसकर्मी व राहगीर जुटने लगे तो आरोपी भाग निकले। इस दौरान हड़बड़ाहट में उनकी एक बाइक छूट गई और युवती के हाथ एक युवक का आईकार्ड लग गया। सूचना पर पुलिस युवती को थाने लेकर पहुंची और मुकदमा दर्ज कर लिया। 

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवती के हाथ लगा आईकार्ड यातायात पुलिस में तैनात सिपाही करन सिंह यादव का था, जबकि बाइक उसके भाई के नाम पर है। 

करन मूलरूप से वाराणसी के सारनाथ स्थित सुल्तानपुर का रहने वाला है। उसकी तैनाती लखनऊ यातायात पुलिस लाइन में है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश कर रही है। 


प्रभारी निरीक्षक ने मामले में सिपाही की भूमिका मिलने पर रिपोर्ट तैयार कर डीसीपी यातायात सुभाष चंद्र शाक्य को भेज दिया। इसके आधार पर डीसीपी यातायात ने बुधवार को सिपाही को निलंबित कर जांच शुरू करा दी।

0 Response to "अकेली बैठी लड़की के साथ 1090 पर हुआ..."

Post a Comment