-->
लखनऊ के चिनहट से आई  दर्दनाक खबर

लखनऊ के चिनहट से आई दर्दनाक खबर

लखनऊ में चिनहट के देवा रोड स्थित अपार्टमेंट में रहने वाले संजय वर्मा के भतीजे मनोज वर्मा (25) की संदिग्ध हालात में मंगलवार रात को मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं परिजन के मुताबिक देर रात को खानाखाने के बाद उसकी अचानक से तबियत बिगड़ गई थी। लोहिया अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। मनोज मर्चेंट नेवी में टेक्नीशियन के पद पर तैनात था।

पुलिस के मुताबिक मूलरुप से बस्ती के रहने वाले राम कदम वर्मा परिवार सहित नवीं मुंबई में रहते हैं। वह पेशे से ठेकेदार हैं। परिवार में मनोज, सुमित, बेटी सुमन व पत्नी प्रेमा हैं। राम कदम के भाई संजय वर्मा चिनहट इलाके के देवा रोड पर अपार्टमेंट में रहते हैं। संजय के मुताबिक  मृतक नेवी में टेक्निकल विभाग में टेक्नीशियन पद पर नौकरी कर रहा था। साथ ही पायलट की परीक्षा दी थी। जो उसने पास कर ली थी। संजय के मुताबिक एक हफ्ता पहले छोटे भाई सुमित के दाखिले के लिए लखनऊ आया हुआ था। इस दौरान चाचा के घर पर दोनों लोग रुके हुए थे।

मंगलवार की शाम को मनोज अपने भाई सुमित के साथ टहलने के लिए गया हुआ था और घर लौटने के बाद खाना खाकर ऊपर के कमरे में चला गया था। कुछ देर बाद मनोज की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। घर में मौजूद लोगों ने आनन-फानन में लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मृतक बिसरा व हार्ट सुरक्षित किया गया है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी

0 Response to "लखनऊ के चिनहट से आई दर्दनाक खबर"

Post a Comment