-->
घर में रखें ये मूर्ति, पढ़ाई में लगेगा मन और धन की कभी नहीं होगी कमी

घर में रखें ये मूर्ति, पढ़ाई में लगेगा मन और धन की कभी नहीं होगी कमी




 फेंगशुई शास्त्र (feng shui shastra) में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं. जिन्हें अपनाकर जीवन में सुख-समृद्धि और तरक्की हासिल की जा सकती है. जिसमें सुनहरे ड्रैगन (brown dragon idol) को घर में रखना भी बेहद शुभ माना गया है.

फेंगशुई शास्त्र (feng shui shastra) में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं. जिन्हें अपनाकर जीवन में सुख-समृद्धि और तरक्की हासिल की जा सकती है. इसी तरह से फेंगशुई के सुनहरे ड्रैगन (brown dragon idol) को घर में रखना भी बेहद शुभ माना गया है. तो, चलिए जानते हैं कि सुनहरे रंग के ड्रैगन की मूर्ति (feng shui for brown dragon idol) को घर में किस स्थान पर रखना शुभ माना गया है.


घर में रखें ड्रैगन की मूर्ति -

माना जाता है कि बच्चों के स्टडी रूम में उत्तर-पूर्व- या उत्तर-पश्चिम दिशा में सुनहरा ड्रैगन रखने से बच्चो का पढ़ाई में मन लगता है और इनकी एकाग्रता (feng shui tips for wealth) में बढ़ोतरी होती है.

वहीं अगर आपके बिजनेस में तरक्की और मुनाफा नहीं हो रहा है. तो, इसके लिए आप काम करने की जगह पर भी सुनहरा ड्रैगन रख सकते हैं.

अगर आप ड्रैगन को घर की खिड़की के पास रखते हैं तो, इस बात का खास ख्याल रखें की खिड़की बाहर की तरफ न हो. फेंगशुई शास्त्र के अनुसार, ड्रैगन का मुंह आपके घर की खिड़की या दरवाजे की तरफ न हो. इससे घरवालों को धन की हानि हो सकती है.

0 Response to "घर में रखें ये मूर्ति, पढ़ाई में लगेगा मन और धन की कभी नहीं होगी कमी"

Post a Comment