सिर्फ़ 5000 दो और बिजली बिल कम करवा....
यूपी में बिजली के स्मार्ट मीटर धीमा कर देने वाले गिरोह के दो सदस्य बिजली निगम के एक्सईएन के ही घर पहुंच गए। उन्होंने मीटर धीमा करने के लिए एक्सईएन से 5 हजार रुपयों की मांग कर दी।
बिजली के स्मार्ट मीटर फर्जीवाड़ा रोकने के लिए लगाए गए थे लेकिन लखनऊ में फर्जी बिजली कर्मचारी गिरोह के 2 सदस्यों ने बिजली विभाग के एक्सईएन से ही स्मार्ट मीटर को धीमा करने की पेशकश कर डाली। उन्होंने इसके लिए पांच हजार रुपये की मांग की।
यह भी पढ़ें: गुड न्यूज: यूपी में इसी महीने होगी 600 इंजीनियर की भर्ती; जानें डिटेल
मध्यांचल निगम के अधिशासी अभियंता आईटी अरविंद सिंह का इंदिरानगर में मकान है। रविवार शाम चार बजे उनके सरकारी मोबाइल पर फोन आया कि मैं प्रशांत गुप्ता बोल रहा हूं। मैंने आपके यहां मीटर लगाया था और मैं मीटर को स्लो करने में सहायता कर सकता हूं और आप का बिजली बिल आधा हो जाएगा। जिसका पांच हजार रुपए लगेगा। अधिशासी अभियंता ने फर्जी गैंग के सदस्यों को घर बुला लिया। इसके अलावा इंदिरानगर डिवीजन के अधिशासी अभियंता घनश्याम को भी बुला लिया।
0 Response to "सिर्फ़ 5000 दो और बिजली बिल कम करवा...."
Post a Comment