-->
Big News : "Bhabhi ji Ghar pr hai " Actor Died

Big News : "Bhabhi ji Ghar pr hai " Actor Died


 

टीवी इंडस्ट्री एक और बड़ा झटका लगा है. इंडस्ट्री के लिए एक दुखभरी खबर है. भाबी जी घर पर हैं (Bhabi ji Ghar Par Hai) फेम एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है. दीपेश शो में मलखान सिंह के किरदार में नजर आते थे और अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. अचानक से उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई चौंक गया है. दीपेश के निधन के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन वह शनिवार की सुबह क्रिकेट खेल रहे थे और अचानक से गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया. हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

class="separator" style="clear: both; text-align: center;">


दीपेश की को-स्टार चारुल मलिक उनके निधन की खबर से बेहद दुखी हैं. दीपेश के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात करते हुए चारुल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया- मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है. मुझे सुबह इसके बारे में पता चला. मैं उनसे कल मिली थी और वह एकदम ठीक थे. हमने साथ में कुछ वीडियो भी बनाए थे. मैं उन्हें बीते 8 सालों से जानती हूं और सेट पर उनके सबसे क्लोज थी. हम साथ में खाना खाते थे.वह मुझे सीन्स में गाइड भी करते थे.



तिवारी जी हैं बेहद दुखी


शो में तिवारी जी का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहिताश गौर दीपेश के निधन से शॉक्ड हैं. उन्होंने कहा- आज हमारा कॉल टाइम थोड़ा लेट था तो मुझे लगता है जिम के बाद वह क्रिकेट खेलने के लिए वह ग्राउंड चले गए थे. ये उनके फिटनेस रुटीन का हिस्सा है लेकिन क्रिकेट खेलते हुए वह अचानक गिर पड़े. ये हम सभी के लिए बहुत बड़ा शॉक है.


कई शो में कर चुके हैं काम


दीपेश भान कई कॉमेडी शो में काम कर चुके हैं. वह भाबी जी घर पर हैं से पहले एफआईआर, भूतवाला और कॉमेडी क्लब में काम कर चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है. इसमें फालतू उटपटांग चटपटी कहानी शामिल है.

0 Response to "Big News : "Bhabhi ji Ghar pr hai " Actor Died"

Post a Comment