-->
ढाबे पर खाना, नहीं सोचा होगा की बन जाएगा काल

ढाबे पर खाना, नहीं सोचा होगा की बन जाएगा काल


रायबरेली। इलाहाबाद हाईवे पर मंगलवार की रात तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक एक चलती कार पर पलट गया। भदोखर थाना क्षेत्र में हुए हादसे में कार पर सवार दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।

मरने वालों में तीन लोग एक ही परिवार के हैं। तीन घायलों में से एक को हालत ठीक होने पर घर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक पर रख लदी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक पर कोई नंबर नहीं हैं। ट्रक बायीं ओर पलटा है।


व्यापारी महेंद्र अग्रवाल के बेटे राकेश अग्रवाल (45) और उनकी बहू सोनम अग्रवाल (35) अपने दो बच्चों आदित्य (11) और तनसी (9) जबकि रचित अग्रवाल अपनी पत्नी रुचिका अग्रवाल (35) अपने बच्चों रेयांश (6) रइसा (9) के साथ जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर रायबरेली प्रयागराज हाईवे पर बाबा ढाबा में खाना खाने गए थे। सभी खाना खाकर अपनी कार से घर लौट रहे थे।

कृपालु इंस्टीट्यूट के पास लखनऊ की तरफ जा रहा तेज रफ्तार ट्रक अचानक असंतुलित होकर कार के ऊपर पलट गया है। इससे कार पर सवार सभी आठ लोग कार के अंदर ही दब गए।

चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। इस दौरान कार सवार लोग चीखते रहे लेकिन मौके पर मौजूद लोग ट्रक को हटाने में कामयाब नहीं हो पाए। काफी देर बाद क्रेन की व्यवस्था कराई गई। क्रेन की मदद से कार के ऊपर पलटे ट्रक को हटाकर घायलों को बाहर निकाला गया।


आनन-फानन सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने रेयांश पुत्र रचित अग्रवाल, राकेश अग्रवाल पुत्र महेंद्र अग्रवाल, सोनम अग्रवाल पत्नी राकेश अग्रवाल, रइसा पुत्री रचित अग्रवाल और रुचिका अग्रवाल पत्नी रचित अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया।

गंभीर रूप सेे घायल आदित्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि रचित अग्रवाल का पुलिस लाइन स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।

घायल तनसी को घर भेज दिया गया है। महेंद्र अग्रवाल और रचित अग्रवाल शहर के बड़े व्यापारी हैं। राकेश अग्रवाल और सोनम अग्रवाल मिल एरिया थाना क्षेत्र की जवाहर विहार कालोनी में रहते थे। रुचिका और रचित कचेहरी रोड स्थित एनसीसी कपाउंड में रहते हैं।

1 Response to "ढाबे पर खाना, नहीं सोचा होगा की बन जाएगा काल"