-->
बड़ी खबर   मौसम को लेकर यूपी सरकार का अलर्ट

बड़ी खबर मौसम को लेकर यूपी सरकार का अलर्ट


 अगले कुछ दिनों में बारिश शुरू होगी। बारिश आएगी तो आसमान में काली घटाएं डेरा जमाएंगी। आसमानी बिजली भी चमकेगी, यह बिजली इंसानों के लिए भी खतरा पैदा कर देती है। सरकार ने आसमानी बिजली से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है। बरसात के दौरान बज्रपात से निपटने की गाइड लाइन जारी की गई हैं। कहा गया है कि मौसम बिगड़े तो तत्काल सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी सहित प्रदेश के सभी किसानों, ग्रामीणों को आसमानी बज्रपात से बचाने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

हर साल भारी बारिश और आसमानी बिजली लोगों के सामने जान का संकट खड़ा करती है। मैनपुरी जनपद में ही पिछले तीन वर्षों में आसमानी बिजली की चपेट में आकर 14 लोगों की जान गई। पिछले वर्ष भी चार लोगों की मौत आसमानी बिजली की चपेट में आकर हुई थी। जानवर भी बिजली की चपेट में आकर मरे। इस साल ऐसा न हो इसके लिए यदि मौसम बिगड़े तो तत्काल सुरक्षित स्थान पर जाना होगा। अन्यथा जान का खतरा पैदा हो जाएगा।

सूर्यदेव के तल्ख हुए तेवर, 2 डिग्री चढ़ा पारा

जनपद में सूर्यदेव की तपिश और तल्ख हो गई। दो डिग्री सेल्सियस तापमान और बढ़ गया। सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप से बदन झुलसता रहा। हवाएं भी नहीं चल रही थी। जिससे लोग पसीने में भीगे रहे। पूरे दिन लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। शहर और कस्बा के बाजारों में भी भीषण गर्मी का असर दिखा। दोपहर के समय लोगों की संख्या में कमी नजर आयी। तापमान अधिकतम 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिले में पांच दिन गर्मी से राहत के बाद मौसम फिर से तल्ख होने लगा है। बुधवार के बाद गुरुवार को मौसम और तल्ख हुआ। सुबह 10 बजे के बाद ही आसमान से आग बरसने लगी। दस बजे ही दोपहर जैसा माहौल हो गया।

खेतों में मूंगफली की खुदाई, धान की नर्सरी की बुवाई, रोपाई आदि का कार्य कर रहे किसानों को गर्मी से चलते परेशानी हुई। सूर्यदेव की तपिश के चलते काम रोकना पड़ा। किसानों ने 10 बजे से पहले ही काम बंद कर दिया। उधर शाम को 5 बजे के बाद काम शुरू हो सका। शहर और कस्बा के बाजारों में दोपहर के समय सन्नाटे जैसा आलम बना रहा। दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सड़कों पर लोगों की संख्या काफी कम दिखी। व्यस्ततम बाजार में दुकानों पर खरीदारी भी न के बराबर हुई।

मौसम बिगड़ने पर क्या करें

बिजली चमके और बारिश हो तो पक्की छत के नीचे जाएं

खिड़की के कांच, टीन की छत, गीले सामान और लोहे के हैंडिलों से दूर रहें

बज्रपात के समय यदि पानी में हैं तो तुरंत बाहर आ जाएं

खुली जगह पर हैं तो कान पर हाथ रख लें, एड़ियों को आपस में मिलाकर जमीन पर बैठ जाएं

सफर के दौरान वाहन के शीशे चढ़ाकर बैठे रहें

मौसम खराब होने पर क्या न करें

खुली छत वाले वाहन में यात्रा न करें

बज्रपात के समय पेड़ के नीचे न खड़े हों

बिजली उपकरणों, टेलीफोन, मोबाइल का प्रयोग न करें

बिजली के खंभे के पास न खड़ें हों

दीवार के सहारे टेक लगाकर न खड़े हों ।

मैनपुरी एडीएम रामजी मिश्रा ने बताया, आने वाला मौसम बज्रपात के नजरिए से खतरों से भरा हैं। भारी बारिश और आसमान से बिजली चमक रही है तो तत्काल सुरक्षित स्थान पर चले जाएं तभी सुरक्षित रहेंगे।

0 Response to "बड़ी खबर मौसम को लेकर यूपी सरकार का अलर्ट"

Post a Comment