बेटियों की शादी के लिए अब सरकार देगी पैसे
साकार अब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में ग़रीब बेटी के विवाह पर 51 हज़ार के बाज़ार एक लाख रुपये ख़र्च करेगी इस श्रेणी में सभी वर्गों व समुदायों के ग़रीब की रखे के नीचे के परिवारों की बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजित किए जाते है
समाज कल्याण विभाग ने इस योजना को सौ दिनो की कार्ययोजना में शामिल कर अनुदान राशि बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया
हैअल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने भी सौ दिनो की योजना में अल्पसंख्यक ग़रीब बेटियों की शादी की अनुदान राशि 20 हज़ार से बढ़ा कर 50 हज़ार रूपये किए जाने का प्रस्ताव किया है पिछड़ वर्ग की 75 हज़ार ग़रीब बेटियों की शादी पर 20 हज़ार रूपाए प्रति लाभार्थी की दर से 150 करोड़ों रुपय ख़र्च किए गए
0 Response to "बेटियों की शादी के लिए अब सरकार देगी पैसे"
Post a Comment