Yogi के मंत्रिमंडल में ये नाम लगभग तय
जिन विधायकों को उत्तर प्रदेश में नए मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है, उसमें प्रमुख नाम है :
- सुरेश खन्ना,
- बेबी रानी मौर्य,
- श्रीकांत शर्मा,
- बृजेश पाठक,
- सतीश महाना,
- सिद्धार्थ नाथ सिंह,
- सूर्य प्रताप शाही,
- आशुतोष टंडन,
- अनुराग सिंह,
- असीम अरुण,
- राजेश्वर सिंह,
- आशीष पटेल,
- नंदकुमार नंदी और
- नितिन अग्रवाल
-- इसके अलावा अपना दल और निषाद पार्टी के जीते हुए विधायकों की मंत्रिमंडल में भागीदारी का अनुमान है।
-- साथ ही रायबरेली की विधायक अदिति सिंह और भाजपा में हाल में शामिल हुई मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को भी मंत्रिमंडल में शामिल करा जा सकता है.
-- इसी के साथ केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को भी अहम पद दिए जा सकते है.
0 Response to "Yogi के मंत्रिमंडल में ये नाम लगभग तय "
Post a Comment