दूल्हे ने दुल्हन से ठीक जैमाल से पहले कर दी ऐसी Demand, लोग बोले बेशर्म है दूल्हा
दहेज लेना और देना कानूनी तौर पर मना है लेकिन भारत में आज भी शादियां बिना दहेज के नहीं होती. आज भी कई औरतों को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. जिंदा जलाया जाता है. सरकारें इस पर कई कोशिश कर रही है कि इस अभिशाप को खत्म किया जाए लेकिन ये सदियों से चलती आ रही है. इस अभिशाप को खत्म करना इतना आसान नहीं है. कई बार ऐसा देखा जाता है कि दहेज न देने पर अक्सर शादियां टूट जाती है.
सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दहेज लोभी दूल्हा शादी करने से इनकार कर रहा है, क्योंकि लड़की वालों की तरफ से उसकी डिमांड पूरी नहीं की गई है. दूल्हा साफ कहता दिख रहा है कि वो इस शादी को नहीं करेगा जब तक उसकी डिमांड पूरी नहीं होगी क्योंकि लड़की के पिता ने शादी से पहले पैसे और गहने देने का वादा किया था. लड़का खुद सरकारी नौकरी करता है. लड़के का पिता मास्टर है. ऐसे पढ़े लिखे लोग भी इस मानसिकता के होते हैं.
यह घटना बिहार की बताई जा रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए हैं और एक शख्स जो कि वीडियो बना रहा है वह दूल्हे से पूछता है कि शादी नहीं करने का क्या कारण है? इसके जवाब में दूल्हा कहता है कि उसकी डिमांड अभी तक पूरी नहीं की गई है. वहीं लड़की भी बगल में बैठी नजर आ रही है. अपनी पिता की लाचारी को देखती कुछ नहीं कह पा रही है. दूल्हे ने यहां तक कह दिया कि अगर डिमांड पूरी नहीं होगी तो बारात वापस चली जाएगी.
It is an acted drama for awareness..
ReplyDeleteइसको तो नौकरी से ही निकलवा देना चाहिए
ReplyDeleteIsme na to tum kr skte ho na sarkar kr skti...agar itna sochte ho to ye bat sarkar tak pahuchao...main bhi chahta hun is bare me kuch ho
ReplyDelete