-->
वास्तु टिप्स: दुकान में मंदिर के लिए इस दिशा का करें चुनाव, कभी नहीं खाली रहेगा भंडार

वास्तु टिप्स: दुकान में मंदिर के लिए इस दिशा का करें चुनाव, कभी नहीं खाली रहेगा भंडार


 दुकान की हर एक चीज वास्तु शास्त्र से प्रभावित होती है। वो चाहे दुकान का प्रवेश द्वार हो या अकाउंटस विभाग की बात हो। हर एक पहलू वास्तु शास्त्र से प्रभावित होता है। व्यवसाय में अकाउंटस विभाग की अलग अहमियत होती है। इससे व्यवसाय में होने वाले नफा और नुकसान का पता चलता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार दुकान में अकाउंटस विभाग के लिए उत्तर दिशा का चुनाव करना अच्छा रहता है। यह दिशा आपके कारोबार के लिए शुभ फलदायक रहेगी। यहां पर आप अपने सभी जरूरी कागज संभाल कर रख सकते हैं। बरकत और सुख-शांति के लिए दुकान में एक मंदिर जरूर होना चाहिए। दुकान में मंदिर के लिए ईशान कोण सबसे अच्छी जगह है और मंदिर के अलावा भी यदि आप दुकान में देवी-देवताओं की तस्वीर लगाना चाहते हैं तो नैत्रत्य कोण को छोड़कर आप किसी भी जगह का चुनाव कर सकते हैं।

दुकान में भोजन गर्म करने के लिए ओवन रखने के लिए दक्षिण-पूर्वी कोने का चुनाव करना चाहिए, जबकि पानी की व्यवस्था के लिए हमेशा पूर्व या फिर उत्तर दिशा ही ठीक रहती है

0 Response to "वास्तु टिप्स: दुकान में मंदिर के लिए इस दिशा का करें चुनाव, कभी नहीं खाली रहेगा भंडार"

Post a Comment