-->
चल रहा था Exam, फिर Bathroom में मिले.....

चल रहा था Exam, फिर Bathroom में मिले.....


 लखनऊ विश्वविद्यालय में शुक्रवार की दोपहर को मातम छा गया। परीक्षा विभाग के एक कर्मचारी की अचानक मौत हो गई। लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक की परीक्षा चल रही है। परीक्षा विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत महेन्द्र कन्नौजिया शुक्रवार को मलिहाबाद स्थिति आदर्श सतेंद्र महाविद्यालय गए थे। कर्मचारी  पहली पाली की उत्तर पुस्तिकाएं लेने और दूसरी पाली की परीक्षा के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने कॉलेज गए थे। 

परीक्षा विभाग के अनुसार उन्होंने करीब डेढ़ बजे के आस-पास कॉलेज में प्रश्न पत्र रिसीव कराए। वहां उन्होंने पेट में जलन बताई और पानी मांगा। पानी पीने के बाद महेन्द्र शौचालय चले गए। काफी विलम्ब होने पर उनकी तलाश शुरू की गई, तो वह कॉलेज के शौचालय में गिर हुए मिले। उनके साथ गया कार चालक तत्काल महेन्द्र को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महेन्द्र कन्नौजिया को वर्ष 2000 में नियमित किया गया था।

0 Response to "चल रहा था Exam, फिर Bathroom में मिले....."

Post a Comment