-->
क्या योगी सरकार में महिलाएँ सुरक्षित नहीं?

क्या योगी सरकार में महिलाएँ सुरक्षित नहीं?

लखनऊ में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां 3 अलग-अलग जगहों पर एक ही महिला के साथ 3 बार रेप किया गया है. ये वारदात 3 अलग-अलग पुरुषों द्वारा अंजाम दिया गया है. इस घटना के बाद लखनऊ पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.

पूरा मामला :

मिली जानकारी के मुताबिक़ सबसे पहले शबाब नाम के आरोपी ने महिला का रेप किया और उसको चारबाग़ पर छोड़ दिया था, जिसके बाद वही से गुजर रहे दूसरे आदमी ने उसको उठाया और River Front पर ले जा कर रेप किया. बात यहीं ख़त्म नहीं हुई, महिला को फिर एक व्यक्ति ने उठाया और एक बार फिर रेप किया. 

चिंता की बात ये है की एक महिला के साथ लखनऊ के VIP इलाक़ों में रेप होता रहा है और पुलिस को कानों कान भनक तक नहीं लगी, आख़िर में महिला को परिवर्तन चौराहे पर फ़ेक कर आरोपी फ़रार हो गया. 

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना मिली की हज़रतगंज के पास एक महिला रोड किनारे बिहोश पड़ी हुई है, जिसके बाद पुलिस वालों ने महिला को Queen Marry Hospital पहुँचाया जहां उसके साथ हुए रेप व मार पिट की बात सामने आई.

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पहले rapist शबाब को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है और पुलिस द्वारा अन्य दो कथित बलात्कारियों को खोजा जा रहा है.

इस प्रकार की घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है और लोगों को दिल्ली की निर्भया कांड की याद दिला दिया है.



मामले में अब कई समाज सेवी (NGO) भी सामने आ कर विरोध दर्ज कर रहे है.

7 Responses to "क्या योगी सरकार में महिलाएँ सुरक्षित नहीं?"

  1. Aise mc logo ko wahi hazratganj chaurahe pr hi nanga kr k public k hawaale kr dena chahiye..fir court se faansi ki saja honi chahiye bus

    ReplyDelete
  2. हेडिंग बहुत सही दी है आपने, योगी सरकार में, सपा होती तो रिवर फ्रंट में ही मामला निबट जाता और अपराधी जेल के अंदर होता। १०० तालियां आपके लिए।

    ReplyDelete
  3. Up ka durbhagya h akhilesh nhi aaye

    ReplyDelete
  4. Phli cheez to rape krna itna asaan ni h jaha tk ap aise location ka naam le rhe h possible he ni h bina ladki ki marzi ke

    ReplyDelete
  5. Ajeeb mhila h chrbg m kyu ni report likhyi fr kyu chli gyi kisi k sth m river front p

    ReplyDelete
  6. In bullo ko desh se bahar kro sale yeh bulle he desh ka nam kharab krte he aise ghatiya kam krke

    ReplyDelete
  7. Rape ke liye turant proof sabit karke court ko phaasi ki saaza deni chahiye turant

    ReplyDelete