BBAU के Professor ने Lucknow University में घुसकर....
होली के दिन शुक्रवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में बीबीएयू के एक प्रोफेसर ने जमकर हंगामा किया। लखनऊ विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर से उन्होंने न सिर्फ मारपीट की बल्कि सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता की। हालांकि मामले में अभी रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई है।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर होली के दिन अपने परिचित से मिलने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर पहुंचे थे। वहां गाड़ी खड़ी करने को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर से उनकी कहासुनी हो गई। इस पर भड़के बीबीएयू के प्रोफेसर ने गालीगलौज करते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी।
आसपास के लोगों ने बीच बचाओ कराने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। एक दरोगा और सिपाही मौके पर पहुंचे तो बीबीएयू के प्रोफेसर उनसे भी अभद्रता व धक्का-मुक्की करने लगे। इस पर थाने से पहुंची फोर्स ने किसी तरह मामला शांत कराया। हसनगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार सोनकर ने बताया कि मामले में अभी रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई है। छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी।
It is not good
ReplyDelete