Lucknow University की घटना ने Admin की खोल दी पोल
लखनऊ विश्वविद्यालय के लाल बहादुर शास्त्रत्त्ी छात्रावास (एलबीएस) में वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों के बीच शुक्रवार आधी रात खूनी संघर्ष हो गया।
हॉस्टल के मुख्य सड़क वाले गेट पर 20 से 25 लोग देर रात लाठी-डंडों और रॉड लेकर दाखिल हुए, जिन्हें देखकर गार्ड भाग गए। गेट पर ताला जड़ छात्रावास के छात्रों और बाहर से आए गुट के बीच खूब लाठी, रॉड चले। इसमें एक छात्र के सिर और पैर में गंभीर चोट आई, इसके अलावा तीन अन्य घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड सदस्यों पहुंचे। गंभीर घायल अमन तात्या और तीन अन्य अस्पताल भेजे गए। इंस्पेक्टर हसनगंज अशोक सोनकर ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
शुक्रवार को एलबीएस में पार्टी का माहौल था। तभी देर रात मुख्य द्वार से बड़ी संख्या में अराजक तत्व लाठी, डण्डे और रॉड के साथ एलबीएस की ओर प्रवेश करना शुरू किया। और छात्रावास में घुसते ही मारपीट शुरू हो गई। विश्वविद्यालय के छात्र बताए जा रहे अमन सिंह तात्या को जमकर पीटने के आरोप है। अमन के पैर में फ्रैक्चर के साथ सिर फोड़ा गया। मारपीट दोनो गुटों में देर तक चली। इसके बाद सूचना पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड पहुंचा। रात तकरीबन एक बजे प्रॉक्टोरियल बोर्ड छात्रावास पंहुचा। इस दौरान भी अफरातफरी का माहौल था। चीफ प्रॉक्टर राकेश द्विवेदी फोन के माध्यम से हालात का जायजा लेने के लिए डेढ़ घंटे तक फोन लाइन पर रहे।
सख्ती: बढ़ाई जाएगी गश्त
चीफ प्रॉक्टर राकेश द्विवेदी ने कहा कि हास्टल में अनुशासन को लेकर शिथिलिता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मारपीट के मामले की जानकारी मिलते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस पंहुच गई। पूरी जानकारी पुलिस को देकर सख्ती कार्रवाई करने को कहा गया। एसीपी महानगर से बात कर हास्टल क्षेत्र में गश्त बढ़ाने को कहा गया है। क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। हॉस्टल से बाहर जाने वाले और देर रात प्रवेश प्रवेश करने वाले छात्रों को विवरण भी नोट कराया जाएगा।
0 Response to "Lucknow University की घटना ने Admin की खोल दी पोल "
Post a Comment