-->
Lucknow : Postmortem Report में हुए कई बड़े खुलासे

Lucknow : Postmortem Report में हुए कई बड़े खुलासे


इसी हफ़्ते Monday को ठाकुरगंज में कूड़ा डंपिंग ग्राउंड के पास महिला की जाली हुई लाश मिली थी, जिसपर अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है. कल आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है की महिला की उम्र 25 वर्ष थी और Height तक़रीबन 140cm होगी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कीमहिला को जलाने से पहले नशीला पदार्थ दिया गया था। जिसके बाद उसे घटनास्थल पर जलाया गया था।साथ ही महिला के शरीर पर कोई संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं।

 जिसके बाद पुलिस ने दहेज हत्या और ऑनर किलिंग के बिंदु पर जांच शुरू कर दी है साथ ही उसकी शिनाख्त के लिए दस सिपाही और तीन दरोगा को लगाया गया है। जो उसके विषय में आसपास के इलाकों के साथ पड़ोसी जनपद में भी हुलिए के आधार पर पहचानने का प्रयास कर रहे हैं। डीसीआरबी से लापता लोगों का डाटा मिलान कराया जा रहा है।

इंस्पेक्टर के मुताबिक महिला के हाथ में चूड़िया और पैरों में पायल मिलने के कारण उसके विवाहित होने की संभावना है। ऐसे में महिला की उम्र को देखते हुए ऑनर किलिंग के बिंदु को भी नकारा नहीं जा सकता। इसके चलते दोनों बिंदुओं पर जांच चल रही है। शिनाख्त होते ही पूरे मामला का खुलासा हो जाएगा फिलहाल टीम ने दो दर्जन से ज्यादा CCTV की फुटेज खंगाली लेकिन सफलता नहीं मिली।

0 Response to "Lucknow : Postmortem Report में हुए कई बड़े खुलासे"

Post a Comment