-->
लखनऊ : ठाकुरगंज से आइ दिल दहला देने वाली खबर, तस्वीरें विचलित कर सकती है

लखनऊ : ठाकुरगंज से आइ दिल दहला देने वाली खबर, तस्वीरें विचलित कर सकती है

लखनऊ में सोमवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां ठाकुरगंज में कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में एक महिला जला हुआ शव मिला है। देखकर ऐसा लगता है कि महिला को पेट्रोल डालकर कूड़े के ढेर में जलाया गया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है। लाश को कूड़ा बीनने वाले बच्चों ने देखा। उन्होंने इसकी सूचना आस-पास के लोगों को दी। पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चार पहिए से महिला को लाया गया था

पुलिस घटनास्थल की तरफ आने वाले रास्तों पर लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है। जिससे देर रात या तड़के इधर से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों या लोगों के विषय में जानकारी मिल सके। पुलिस के मुताबिक घटना में तीन से चार लोगों के शामिल होने की आशंका है। जिन्होंने किसी चार पहिया वाहन से महिला को मौके पर लाकर घटना को अंजाम दिया।

CCTV फुटेज तलाश रही पुलिस

पुलिस आस-पास के CCTV फुटेज खंगालने का प्रयास कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस तरह से कोई किसी को तब ही जलाता है, जब उसके अंदर गुस्सा हो। या कोई पुरानी दुश्मनी हो। घटना ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की है। फिलहाल, अभी महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

मिसिंग केसों की हो रही जांच

ठाकुरगंज इंस्पेक्टर हरिशंकर चंद ने बताया कि आम्र पाली चौकी क्षेत्र स्थित घैला पुल के पास कूड़ा डंपिंग ग्राउंड है। जहां एक महिला का जला हुआ शव मिला है। शव इतनी बुरी तरह से बिगड़ चुका है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। शव की हालत और हत्या के तरीके से लगता है कि हत्यारों ने महिला की हत्या कर पहचान मिटाने के लिए कूड़े के ढेर में शव रख पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके लिए आस-पास के जिलों व शहर के थानों में हुलिए के हिसाब से लापता लोगों का ब्योरा जुटाया जा रहा है।

0 Response to "लखनऊ : ठाकुरगंज से आइ दिल दहला देने वाली खबर, तस्वीरें विचलित कर सकती है"

Post a Comment