लखनऊ के पारा से सामने आई घिनौनी घटना
पारा स्थित एक विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में छेड़छाड़ का विरोध करने पर कक्षा सात की छात्रा (14) को एक किशोर ने दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। इससे पहले उसकी पिटाई भी की। छात्रा की चीख सुनकर आस पास के लोग वहां पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के समय इसी परिसर में छात्रा की मां एक प्रोफेसर के यहां घरेलू काम कर रही थी। भाग रहे आरोपी को मकान मालिक ने पकड़ लिया। छात्रा की रीढ़ की हड्डी में चोट आयी है।
हंसखेड़ा निवासी इस छात्रा के पिता इसी विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। उनकी पत्नी प्रोफेसरों के घरों में काम करती है। गुरुवार को पिता बेटी को साथ लेकर विश्वविद्यालय गया था। जहां आवासीय परिसर टाइप-पांच के एक मकान में छात्रा की मां काम कर रही थी। बेटी को पत्नी के पास छोड़ कर पिता काम पर चला गया था। इसी दौरान छात्रा घूमते हुए मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंच गई। इस समय वहां कालोनी में रहने वाला एक लड़का आ गया। उसे अकेला देखकर वह उससे अभद्रता करने लगा। पीड़िता ने छेड़खानी का विरोध किया। इससे नाराज होकर उसने छात्रा की पिटाई कर दी। उसने दोस्ती करने की जिद की। इस पर छात्रा शोर मचाने लगी जिससे नाराज होकर किशोर ने उसे दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया।
छात्रा के चिल्लाने की आवाज सुन कर कॉलोनी के लोग जमा हो गए। इस बीच मकान मालिक ने भागते समय किशोर को पकड़ लिया। इस बीच छात्रा की मां भी मौके पर आ गई। वहीं, विवि आवासीय परिसर में हुए हादसे की खबर मिलते ही पिता भी पहुंच गए थे। पुलिस की मदद से छात्रा को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
एसीपी काकोरी आशुतोष कुमार के अनुसार छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, आरोपी किशोर को पूछताछ के बाद बाल न्यायालय में पेश किया था। जिसे बाल सुधार गृह भेजा गया है।
0 Response to "लखनऊ के पारा से सामने आई घिनौनी घटना"
Post a Comment