-->
लखनऊ की IPL Team को लगा तगड़ा झटका

लखनऊ की IPL Team को लगा तगड़ा झटका


IPL 2022 शुरू होने से ठीक पहले लखनऊ की टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड कुहनी की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। वो चोटिल होकर आईपीएल 2022 से बाहर होने वाले इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले कोलकाता के एलेक्स हेल्स और गुजरात टाइटंस के जेसन रॉय भी चोट के चलते टीम से बाहर हो चुके हैं। मार्क वुड इंग्लैंड के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे थे, जब उन्हें चोट लगी। हालांकि, लखनऊ की टीम ने उनकी जगह किसी भी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है। 

मेगा ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने वुड को 7.5 करोड़ की कीमत पर खरीदा था। उनके चोटिल होने से लखनऊ की टीम बड़ी मुश्किलों में फंस गई है। लखनऊ के पास मार्क वुड के अलावा जेसन होल्डर, मार्कस स्टोइनिस और दुसमंता चमीरा विदेशी खिलाड़ी हैं। इनमें से होल्डर और स्टोइनिस शुरुआती कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। क्योंकि इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेल रही हैं। वहीं चमीरा भी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे, लेकिन अब फिट हो चुके हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। 

इनके अलावा लखनऊ की टीम में क्विंटन डिकॉक, इविन लुइस और काइल मायर्स जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। मायर्स वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा हैं और वो भी शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। 

सबसे कम खिलाड़ी लखनऊ के पास

आईपीएल 2022 में सबसे कम खिलाड़ी लखनऊ की टीम के पास हैं। मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने सिर्फ 21 खिलाड़ी खरीदे थे। ऐसे में एक खिलाड़ी के चोटिल होने पर और कुछ खिलाड़ियों के अनुपलब्ध रहने पर लखनऊ की टीम के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं। अगर टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी चोटिल होते हैं तो यह टीम मुश्किल में फंस सकती है।


  1. खिलाड़ी - भूमिका
  2. मनीष पांडे- बल्लेबाज
  3. एविन लुईस- बल्लेबाज
  4. मनन वोहरा- बल्लेबाज
  5. आयुष बदोनी- बल्लेबाज
  6. केएल राहुल- विकेटकीपर
  7. क्विंटन डिकॉक- विकेटकीपर
  8. मार्कस स्टोइनिस- तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर
  9. जेसन होल्डर- तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर
  10. काइल मायर्स- स्पिन ऑलराउंडर
  11. दिपक हूडा- स्पिन ऑलराउंडर
  12. क्रुणाल पांड्या- स्पिन ऑलराउंडर
  13. कृष्णप्पा गौतम- स्पिन ऑलराउंडर
  14. करण शर्मा- स्पिन ऑलराउंडर
  15. रवि बिश्नोई- स्पिनर
  16. शाहबाज नदीम- स्पिनर
  17. मयंक यादव- गेंदबाज
  18. मार्क वुड- तेज गेंदबाज
  19. आवेश खान- तेज गेंदबाज
  20. अंकित राजपूत- तेज गेंदबाज
  21. दुष्मंता चमीरा- तेज गेंदबाज
  22. मोहसिन खान- तेज गेंदबाज


0 Response to "लखनऊ की IPL Team को लगा तगड़ा झटका "

Post a Comment