-->
महिला को कमरे पर बुला कर किया दुष्कर्म

महिला को कमरे पर बुला कर किया दुष्कर्म


 लखनऊ। चिनहट इलाके में रहने वाली एक शादीशुदा महिला के मोबाइल पर कुछ दिनों पहले अनजान नंबर से एक युवक ने कॉल की। उसने गलती से नंबर लगने की बात कही। इसके बाद वो अक्सर महिला को फोन कर बातचीत करने लगा। उसने महिला को प्रेमजाल में फंसाया। फिर मुलाकात के बहाने बंथरा स्थित अपने किराये के कमरे में बुलाया।

महिला अपने मासूम बच्चों संग वहां गई तो युवक ने बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। धमकाया और बच्चों की पिटाई भी की। चिनहट इंस्पेक्टर घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चिनहट पुलिस ने दुष्कर्म, एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी अजय सिंह उर्फ शिवा निवासी बड़ा कछार, थाना सुमेरपुर, हमीरपुर को रविवार को किसान पथ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

0 Response to "महिला को कमरे पर बुला कर किया दुष्कर्म"

Post a Comment