China से आई इस खबर ने सबको चिंता में डाला
ये देखा गया है की विदेशों में जब कोरोना शुरू होता है तो उसके 30-45 दिनों में ही भारत में भी Wave शुरू हो जाती है ,जिसके बाद पूरी दुनिया की नज़र चीन पर है , वैसे तो चीन से कोरोना वायरस के निकलने की बातें कही जाती रहीं हैं, वहां अब फिर से संक्रमण से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. चीन में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूटने लगे हैं.
चीन में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जब से महामारी शुरू हुई है, तब से चीन में कभी भी एक दिन में इतने ज्यादा केस नहीं आए हैं. इसी बीच शंघाई के वायरोलॉजिस्ट ने चेताया है कि ये समय झूठ बोलने का नहीं बल्कि महामारी के खिलाफ रणनीति बनाने का है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, चीन में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,280 नए मामले सामने आए हैं. इससे एक दिन पहले 1,337 केस आए थे. कोरोना की इस लहर में चीन का जिलिन प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन के कई प्रांतों में लॉकडाउन लगा दिया गया है.
5 करोड़ से ज्यादा लोग घरों में कैद कर दिए गए हैं. सबसे ज्यादा 2.4 करोड़ लोग जिलिन प्रांत के हैं. इसके बाद शेनजेन के 1.75 करोड़ लोग और डोंगुआन के 1 करोड़ लोग लॉकडाउन में हैं.
China will never tell the truth, they will misguide the world and make profit.
ReplyDelete