इस होली शानदार Offer Package के साथ घूमें अयोध्या
होली की छुट्टियों में लोग अक्सर घूमने जाते हैं. अगर आपका भी कुछ ऐसी ही प्लान है और लिस्ट में अयोध्या का नाम है तो आईआरसीटीसी के इस पैकेज को चुन सकते हैं. इंडियन रेलवे के इस पैकेज का नाम है ‘अयोध्या दर्शन’ और इसकी शुरुआत लखनऊ से होती है. ये सुविधा कुछ समय तक रोज उपलब्ध है जिसकी शुरुआत 09 मार्च से होगी. ये एक दिन का टुअर है इसलिए आप वीकेंड पर भी यहां की सैर के लिए जा सकते हैं. जानते हैं टूर पैकेज के डिटेल.
इस पैकेज के अंतर्गत आपको चारबाग रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से पिक किया जाएगा. यहां से अयोध्या गाड़ी से जाएंगे और पूजा अर्चना से लेकर सभी विधि-विधान इस दौरान पूरे करेंगे.
0 Response to "इस होली शानदार Offer Package के साथ घूमें अयोध्या"
Post a Comment