-->
यूपी के इन 12 Colleges की मान्यता रद्द की गई

यूपी के इन 12 Colleges की मान्यता रद्द की गई

 


मिर्जापुर का अपेक्स, 

बिजनौर का भगवंत, 

हाथरस का प्रेम रघु, ब

लिया का शांति, 

अलीगढ़ का जेडी, 

आगरा का केवी व एमडी, 

फर्रुखाबाद का डॉ. अनार सिंह, 

अलीगढ़ का शहीद नरेंद्र, 

गाजीपुर का एसएनएसके, 

वाराणसी का श्रीकृष्ण और 

शिकोहाबाद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज।


इन 12 निजी आयुर्वेदिक कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई है। इससे प्रदेश में बीएएमएस की 880 सीटें कम हो गई हैं

केंद्रीय आयुर्वेदिक चिकित्सा परिषद की जांच में 27 आयुर्वेदिक कॉलेज मानक के अनुरूप नहीं पाए गए हैं। इनमें से 12 यूपी के हैं, जिनकी मान्यता रद्द करते हुए सभी मानक पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं। 

प्रदेश में आठ सरकारी कॉलेजों में बीएएमएस की 60-60 सीटें हैं। जबकि 57 निजी कॉलेजों में लगभग 5000 सीटें हैं। आयुर्वेद विभाग के निदेशक प्रो. एसएन सिंह ने बताया कि जिन कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई हैं, उन्हें दाखिले के लिए बृहस्पतिवार से होने वाली काउंसिलिंग से बाहर कर दिया गया है। 


0 Response to "यूपी के इन 12 Colleges की मान्यता रद्द की गई "

Post a Comment