इस बार Western Look में नज़र आई Reena Dwivedi, Photos Viral
पीली साड़ी वाली महिला Reena Dwivedi... कुछ याद आया. अगर नहीं आया तो हम याद दिला देते हैं. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में एक महिला पोलिंग अफसर की तस्वीर जमकर वायरल हुई थी. वो महिला 'पीली साड़ी वाली' महिला बन गईं. इनका नाम रीना द्विवेदी है.
पीली साड़ी वाली महिला...कुछ याद आया. अगर नहीं आया तो हम याद दिला देते हैं. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में एक महिला पोलिंग अफसर की तस्वीर जमकर वायरल हुई थी. वो महिला 'पीली साड़ी वाली' महिला बन गईं. इनका नाम रीना द्विवेदी है. एक बार फिर से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये 2022 के विधानसभा चुनाव में चुनावी तैयारियों में जुटी हैं. ऐसे में इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हुई है. इसबार उनका गेटअप कुछ बदला हुआ सा नजर आ रहा है. इस बार इन्होंने काले रंग की ड्रेस पहनी हुई हैं.
इस बार रीना द्विवेदी ने ब्लैक स्लीवलेस टॉप और ऑफ व्हाइट ट्राउजर पहनी है. इस बार रीना के साथ लोग सेल्फी लेने लगे. आमलोगों के अलावा पुलिसकर्मी भी सेल्फी लेते हुए पकड़े पाए गए हैं. रीना द्विवेदी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, उन्हें लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद भी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम हो या फेसबुक, हर जगह इनके फैंस मौजूद हैं.
0 Response to "इस बार Western Look में नज़र आई Reena Dwivedi, Photos Viral"
Post a Comment