-->
शर्मनाक : Gate तोड़कर Ekana में घुसे पुलिस वाले, Video

शर्मनाक : Gate तोड़कर Ekana में घुसे पुलिस वाले, Video

 

कल भारत श्रीलंका का पहला T-20 Match लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई Ekana Stadium में था, इसमें आम लोगों के लिए मैच देखने पर ज़िला प्रशासन ने रोक लगाई हुई थी, ज़िला प्रशासन का कहना था की इससे Covid फैल सकता है मगर इसी मैच में 1500 से अधिक पुलिस वाले और 3500 से अधिक VIP's और उनके परिवार वाले मैच देखते हुए पाए गए, 

इन पुलिस वालों के पास न ही कोई Pass था और न ही इनकी यहाँ कोई duty थी, मगर एक के पीछे एक देखते ही देखते पूरा Stadium में वर्दी वाले ही दिख रहे थे.

Gate तोड़ कर Ekana में मैच देखने के लिए घुसे थे पुलिसकर्मी 



किसी भी पुलिस वाले के पास Pass या Duty Badge नहीं था :

एक तरफ़ कल धमाकेदार मैच में भारत को जीत मिली वही स्टेडीयम के बाहर खड़े न जाने कितने खेल प्रेमियों के दिल टूटे, आम आदमी को बोला गया कि आपके Stadium में आने से कोरोना फैल जाएगा और ज़िला स्तर पर सिर्फ़ 500 लोगों को ही अनुमति दी गई है परंतु असल में 500 की अनुमति पर 5000 VIP लोग पहुँचे थे. इनमे से 1500 से अधिक तो पुलिस वाले ही थे जो बिना Pass और बिना Duty Badge के Stadium के अंदर अपनी duty खुद ही लगा कर बैठे थे.



वहीं दूसरी तरफ़ UPCA और लखनऊ प्रशासन ने कानपुर और लखनऊ शहर के Businessmen और बड़े कारोबारियों को बड़ी संख्या में पास दिए। एक तरफ जहां लखनऊ शहर के क्रिकेट प्रेमियों को इस मैच से वंचित रखा गया वहीं प्रशासन ने जम कर अपने ही बनाएं नियमों की धज्जियां उड़ाई।


0 Response to "शर्मनाक : Gate तोड़कर Ekana में घुसे पुलिस वाले, Video"

Post a Comment