-->
बजरंगबली का संदेश बता पर Viral हो रहा Video

बजरंगबली का संदेश बता पर Viral हो रहा Video

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का चौथा चरण पूरा हो गया है जिसके बाद अब पांचवें चरण के लिए राजनीतिक दलों ने हुंकार भर ली है. चुनावों में सत्तारूढ़ सरकार और विपक्ष के बीच लगातार जुबानी जंग देखने को मिल रही है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक वीडियो को शेयर कर समाजवादी पार्टी पर वार किया है. उन्होंने कहा, "बजरंगबली का यही संदेश, यूपी को नहीं चाहिए दंगेश"


दरअसल, अनुराग की शेयर की गई वीडियो में एक बंदर किसी के घर की छत पर लगे सपा के झंडे को उतारते दिख रहा है. खबरों के मुताबिक, ये वीडियो अयोध्या का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बंदर सपा के झंडे को पकड़ कर अपनी ओर तीन से चार बार खींचता है और फिर उतार देता है. बता दें, ये वीडियो तेजी से वारयल हो रहा है.  

1 Response to "बजरंगबली का संदेश बता पर Viral हो रहा Video "