लखनऊ की देसी Girl, क्या आप इनको जानते है?
आप में से शायद ही कोई होगा जिसने इनका Video Instagram पर नहीं देखा होगा, Instagram पर इनकी ID "The Sound Blaze" के नाम से है, मगर क्या आपको पता है इनका असली नाम "Meethika Dwivedi" है और ये लखनऊ की रहने वाली है.
Methikha अपने मज़ेदार Reels (Video) के लिए Instagram पर बहुत प्रसिद्ध है और महज़ 16 साल की उम्र में इन्होंने बेहद कम समय में 20,00,000 (2Million) Followers पार कर लिए है.
मीथिका के मजेदार अंदाज के कारण उन्हें फॉलो करने वालों में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार भी शामिल हैं.जैसे कि देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा,अनुराग कश्यप,अरबाज खान और बादशाह जैसी कई फिल्मी हस्तियां हैं. इनके साथ मीथिका आए दिन Videos भी डालती रहती है.
मीथिका बतातीं है की उन्होंने अपने बोलने का तरीक़ा बिल्कुल आम रखा है, Instagram पर जब उन्होंने शुरुआत की थी तब भी उन्होंने आम भाषा का ही इस्तेमाल किया जैसे उनके घर में बोली जाती थी, जिसको लोगों ने खूब पसंद किया.
Must bolti h bhai koi bhi reel dekh lo
ReplyDelete