-->
खुश ख़बरी : Salary में होगा 6480 से 90 हज़ार रुपए तक का इज़ाफ़ा

खुश ख़बरी : Salary में होगा 6480 से 90 हज़ार रुपए तक का इज़ाफ़ा


 फरवरी 2022 केंद्र सरकार के 1 करोड़ से ज्‍यादा कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए जबर्दस्‍त खबर लाई है। उनकी सैलरी फिर से बढ़ने वाली है। उसमें 6480 रुपये से लेकर 90 हजार रुपये सालाना तक की बढ़ोतरी होगी। यह बढ़ोतरी महंगाई भत्‍ते यानि Dearness Allowance के तौर पर होगी। जी हां, उनके महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी का ऐलान होली के आसपास होगा लेकिन जानकारों ने साफ किया है कि जनवरी 2022 में DA कितना बढ़ेगा।

DA Calculation Expert हरिशंकर तिवारी ने बताया कि दिसंबर, 2021 के लिए All India Consumer Price Index for Industrial Workers के आंकड़े जारी हो गए हैं। दिसंबर में हालांकि यह 0.3 अंक घटकर 125.4 अंक पर आ गया है। वहीं नवंबर, 2021 में यह 125.7 अंक पर था। यानि नवंबर 2021 की तुलना में इसमें 0.24 प्रतिशत की कमी आई है। लेकिन इससे महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी पर खास असर नहीं पड़ेगा।

तिवारी ने बताया कि लेबर मिनिस्‍ट्री के AICPI IW के आंकड़े आने के बाद यह साफ हो गया है कि इस बार महंगाई भत्‍ते में 3 फीसद की बढ़ोतरी होगी। इसका सीधा फायदा करोड़ों केंद्रीय और राज्‍य कर्मचारियों को होगा। उनकी सैलरी में बंपर Hike आएगा। DA में यह बढ़ोतरी जुलाई से दिसंबर 2021 के लिए है।

0 Response to "खुश ख़बरी : Salary में होगा 6480 से 90 हज़ार रुपए तक का इज़ाफ़ा"

Post a Comment