महिला का आलू पर Comment करना पड़ा भारी , Facebook ने लिया Direct Action
सोशल मीडिया पर एक महिला ने खुद को फेसबुक द्वारा बैन करने की खबर शेयर की. महिला को जिस वजह से बैन किया गया, वो जानते ही आपकी हंसी छूट जाएगी. क्लेयर शार्प नाम की इस महिला ने बताया कि उसने अपनी ही तस्वीर पर एक ऐसा कमेंट किया, जिसकी वजह उसे महीनेभर के लिए बैन कर दिया है. ट्विटर पर क्लेयर ने इस घटना को शेयर किया. क्लेयर ने बताया कि फेसबुक ने उसे खुद को ऑनलाइन आलू से कंपेयर करने की वजह से बैन कर दिया.
मामले के बारे में डिटेल्स में क्लेयर ने बताया कि उसने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर के कमेंट में उसने खुद को आलू की तरह दिखने की बात लिखी टी. इस कमेंट के आधार पर फेसबुक ने अनुमान लगा लिया कि वो किसी का मजाक बना रही है. किसी का मजाक उड़ाने की वजह से फेसबुक ने उसे बैन कर दिया. इस बैन को लेकर उसने फेसबुक से ब्लॉक करने की वजह बताने की अपील की थी. इसका जो जवाब क्लेयर को मिला, उसका स्क्रीनशॉट क्लेयर ने शेयर किया है
क्लेयर ने फेसबुक टीम को बताया कि उसने खुद की तस्वीर पर ही कमेंट किया था. उसकी ड्रेस की वजह से वो आलू की तरह दिख रही थी. इस वजह से उसने आलू वाला कमेंट किया था. वो किसी के फिजिकल अपीयरेंस पर कमेंट नहीं कर रही थी. लेकिन फेसबुक ने उसका अकाउंट अनब्लॉक नहीं किया. यानी अब अगले तीस दिनों तक वो फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी. बता दें कि अब फेसबुक आपके सारे अकाउंट डिटेल्स पर नजर रखता है. आपके पोस्ट से लेकर आपके कमेंट्स भी अगर किसी का मजाक उड़ाने वाले हुए तो आपको ब्लॉक कर दिया जाता है.
0 Response to "महिला का आलू पर Comment करना पड़ा भारी , Facebook ने लिया Direct Action"
Post a Comment