-->
सपा नेता ने अपनी wife को बताया सुंदर और अपने को कांडी

सपा नेता ने अपनी wife को बताया सुंदर और अपने को कांडी


 कानपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh News) में नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला थम नहीं रहा है. कानपुर के आर्यनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक और सपा कैंडिडेट अमिताभ बाजपेई (Amitabh Bajpai Video) ने सुंदर कांड को लेकर ऐसा विवादास्पद बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और सुंदर कांड की असंगत और फुहड़ व्याख्या करने को लेकर सपा कैंडिडेट की जमकर आलोचना हो रही है. सुंदर कांड (Sundara Kanda) को लेकर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि मेरी पत्नी सुंदर है और मैं कांड करता रहता हूं, इसलिए सुंदरकांड का आयोजन करवाया है.

सपा कैंडिडेट अमिताभ बाजपेई ने गुरुवार को अपने प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वस्त्रों पर तंज कसते हुए सुंदर कांड की अमर्यादित व्याख्या की. उन्होंने कहा, ‘आज मेरी शादी की 25वीं सालगिरह है.

हमने भी सुंदर कांड का पाठ कराकर शादी की 25वीं सालगिरह मनाई है. हमसे सब बोले कि सुंदर कांड क्यों करवा रहे हो, जाओ कहीं पत्नी को घुमाओ-फिराओ. मैंने कहा कि मेरी पत्नी सुंदर है और मैं कांड करता रहता हूं, इसलिए मैंने सुंदर कांड करवाया है.’ इसके बाद तालियां गुंजने लगती है.’

अमिताभ बाजपेई ने आगे कहा, ‘वैसे पत्नी आपकी भी सुंदर है, मैंने गौर से नहीं देखा, मगर लोगों ने मुझे बताया है. मेरी पत्नी सुंदर है, ये आप लोगों ने तो देखा ही होगा. आजकल तो जगह-जगह जा रहीं हैं, जिसने नहीं देखा है तो देख लेना, लेकिन ठीक नजर से देखना क्योंकि मैं तो कांड करता रहता हूं.’ बता दें कि कानपुर में 20 फरवरी को मतदान होना है.

स बीच आर्यनगर विधानसभा सीट से सपा कैंडिडेट अमिताभ बाजपेई के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने चुनाव प्रचार किया. फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने लोगों का अभिवादन किया और समाजावदी पार्टी के प्रत्याशी अमिताभ को समर्थन देने की अपील की. वहीं, अपने सुपरहिट फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ का गीत भी गुनगुनाकर वोटरों को साधने की कोशिश की.

0 Response to "सपा नेता ने अपनी wife को बताया सुंदर और अपने को कांडी"

Post a Comment