चारबाग स्टेशन पर बड़ा बदलाव, बदल जाएगें....
चारबाग रेलवे स्टेशन के Platform नंबर तीन का Washable Apron दोबारा बनाया जाएगा।
इसके लिए 46 दिनों तक 21 फरवरी से 7 अप्रैल तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर तीन आवागमन करने वाली 36 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
इसमें कई ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा, जबकि तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर आने वाले ट्रेनें प्लेटफार्म एक, दो, चार, पांच, छह और सात से चलाया जाएगा।
ये ट्रेनें अपने बदले रूट से चलेंगी:
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि आनंदविहार टर्मिनल गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस कानपुर, मानकनगर, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा के बदले रूट से चलाई जाएगी। यह ट्रेन चारबाग स्टेशन नहीं आएगी।
26 फरवरी, पांच, 12, 19, 26 मार्च और दो अप्रैल को प्लेटफॉर्म नंबर एक से चलने वाली लखनऊ दीनदयाल उपाध्याय जं. ट्रेन को 20 मिनट रोककर चलाया जाएगा।
0 Response to "चारबाग स्टेशन पर बड़ा बदलाव, बदल जाएगें...."
Post a Comment