हज़रतजंग चौराहे पर पुलिस के सामने हुआ बड़ा बवाल
लखनऊ में हजरतगंज चौराहे पर शुक्रवार शाम को कार से ऑटो टकरा गई। इस बात पर नाराज कार चालक ने ऑटो चालक को गालियां दी। इससे भी मन नहीं भरा तो उसने पिस्तौल निकालकर जान से मारने की धमकी दी। देखे Viral Video-
वीडियो वायरल : लखनऊ में ऑटो-कार की टक्कर के बाद हजरतगंज चौराहे पर लहराया पिस्तौल@Live_Hindustan pic.twitter.com/XReHRMFPVN
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) February 26, 2022
वारदात चौराहे पर बने यातायात पुलिस बूथ के पास हुई। यातायात बूथ पर तैनात दरोगा पहुंचा तो कार चालक ने पिस्तौल दोनों टांगों के बीच में सीट पर छिपाने की कोशिश की। कुछ ही देर में इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया। इस मामले में पीड़ित ऑटो चालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी की तलाश में जुट गई है।
अगर सरकार चेंज हुई तो गुंडई देखना अभी से दिमाग खराब हो रहे है लोगों के।
ReplyDeleteYe Galat Harqat hai.... Police ke saamne itni gundagardi.... Itna gussa hai to sadak pr nikalte hi kyu hai aise log... Miljul kar rahna to bhool hi gaye hai... Mere Desh ke liye sharamnak Harqat hai..... Police zarur apna kaam karegi...
ReplyDelete