कभी कभी बोला हुआ झूट सच हो जाता है
कानपुर देहात में एक्सीडेंट का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। ट्रक ड्राइवर ने रविवार सुबह 8 बजे ट्रांसपोर्ट मालिक को झूठी सूचना दी कि को ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है। ड्राइवर ने बताया था कि वह एक्सीडेंट के बाद ट्रक में फंसा हुआ है। इस पर राजस्थान के ट्रक मालिक ने NHAI को सूचना दी। NHAI की गाड़ी जब बताए लोकेशन पर पहुंची तो ट्रक हाईवे के किनारे साइड में लगा हुआ था।
किसी तरह की कोई घटना नहीं हुई थी। ट्रक ड्राइवर और क्लीनर सो रहे थे। 2 घंटे बाद जब ड्राइवर ट्रक को लेकर के कानपुर देहात के बारा जोड़ पहुंचा तो वाकई में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बेकाबू ट्रक ने पहले एक पेट्रोलियम टैंकर में टक्कर मारी। उसके बाद बारा टोल प्लाजा के बूथ नंबर 5 में तेज टक्कर मारी और उसके बाद ट्रक ड्राइवर फंस गया।
ट्रक बॉडी काटकर निकाला गया ड्राइवर
बॉडी को काटकर किसी तरह से ड्राइवर और क्लीनर को निकाला गया है। ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है। क्लीनर और ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों का इलाज चल रहा है। टोल प्लाजा के मैनेजर नीरज त्रिपाठी ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना के 2 घंटे बाद हकीकत में एक्सीडेंट हुआ। 2 घंटे पहले जो सूचना दी गई थी कि ट्रक ड्राइवर माल दुर्घटना के बाद ट्रक में फंसा हुआ है यह बात भी 2 घंटे बाद सच निकली।
राजस्थान से आ रहा था ट्रक
कानपुर देहात के बारा टोल प्लाजा में दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रक राजस्थान से चल कर कानपुर देहात से गुजर रहा था। ट्रक के ड्राइवर ने अपने मालिक और NHAI 19 के कंट्रोल नम्बर 1033 को झूठी सूचना देकर कहा कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है। जिस पर एक्सीडेंट की खबर सुनकर NHAI की गाड़ी मौके पर पहुंची तो देखा कि ट्रक सलामत है और उस ट्रक से कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है।
बचा बड़ा हादसा
जिस समय टोल प्लाजा में खड़े पेट्रोल टैंकर को ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी थी। उस टैंकर क्षतिग्रस्त नहीं हुआ। अगर पेट्रोल टैंकर फट जाता तो शायद बड़ी घटना हो सकती थी। बड़ी घटना होने के बाद सभी लोग बाल-बाल सुरक्षित बच गए।
0 Response to "कभी कभी बोला हुआ झूट सच हो जाता है "
Post a Comment