
वाह दारोग़ा जी, bio bubble के घेरे की धज्जियां उड़ा डाली
मैच के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक दारोग जी बायो बबल के घेरे की धज्जियां उड़ाते दिखे।
दरअसल मैच के 15 वे ओवर की दूसरी बॉल पर श्रीलंकाई खिलाड़ी करुणारत्ने ने लॉन्ग ऑन की तरफ एक छक्का मारा जिसे बॉउंड्री के बाहर खड़े दारोगा जी ने कैच करने की कोशिश की। इस दौरान बाउंड्री पर श्रेयस फील्डिंग कर रहे थे। यह देख श्रेयस ने नाराज़गी जाहिर की और गेंद को जूते के सहारे सेनिटीज़ करना के लिए अंपायर तक बढ़ाया।
यह देख यूपीसीए के एक अधिकारी ने दारोगा जी को वहां से हटने के आदेश दिए।
0 Response to "वाह दारोग़ा जी, bio bubble के घेरे की धज्जियां उड़ा डाली "
Post a Comment