
White Short Dress में Photos Viral
फैशन क्या है? अगर आपको सही मायनों में फैशन को समझना है, तो बस एक बार ग्लैमरस डीवा उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम हैंडल देख लीजिए. उर्फी जावेद फैशन वर्ल्ड का एक ऐसा चमकता सितारा हैं, जिनकी चमक अब हर जगह फैल चुकी है. उर्फी के अनोखे और अतरंगी कपड़ों को भले ही तारीफ मिले या फिर ट्रोलिंग, लेकिन फैशन की दुनिया में उर्फी एक मशहूर शख्सियत बन चुकी हैं.
फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
उर्फी के वीडियो को एक घंटे के अंदर हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. हमेशा की तरह उर्फी के इस वीडियो पर भी लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन आ रहे हैं. कोई उर्फी की अदाओं पर फिदा हो रहा है, तो कोई फिर से उन्हें ट्रोल कर रहा है. एक यूजर ने उर्फी के बोल्ड लुक की तारीफ करते हुए लिखा- उफ! सेक्सी ड्रेस. एक दूसरे यूजर ने लिखा- ब्यूटीफुल. एक और यूजर ने लिखा- गॉर्जियस हॉटी. वहीं, कई यूजर्स उर्फी को ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बॉडी एक्सपोज करने के सिवा और भी कुछ आता है या नहीं.
0 Response to "White Short Dress में Photos Viral"
Post a Comment