-->
बेहद कम दामों पर घूमे Andamaan Nicobar

बेहद कम दामों पर घूमे Andamaan Nicobar


 आईआरसीटीसी अगले माह अंडमान-निकोबार के लिए टूर पैकेज बना रहा है। छह दिन की यात्रा का पैकेज का प्रस्ताव आईआरसीटीसी ने मंजूरी के लिए नई दिल्ली मुख्यालय भेज दिया है।

आईआरसीटीसी ने लखनऊ से कनेक्टिंग उड़ान से अंडमान की सैर का प्रस्ताव भेजा है। इसमें लखनऊ से कोलकाता तक पर्यटकों को आईआरसीटीसी विमान से ले जाएगा। कोलकाता में कालीघाट मंदिर और विक्टोरिया मेमोरियल की सैर कराने के बाद पर्यटकों को विमान से पोर्ट ब्लेयर पहुंचाया जाएगा।

अंडमान पहुंचने पर पोर्ट ब्लेयर की ऐतिहासिक सेल्यूलर जेल में लाइट एंड साउंड शो, कोरबाइन कोव बीच, समुद्रिका म्यूजियम नेवल मैरीन, सागरिका इंपोरियम, हैवलाक में राधानगर बीच, कालापत्थर बीच, बराटांग आइलैंड का भ्रमण कराया जाएगा। वापसी में पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता फिर वहां से पर्यटक लखनऊ से विमान से आएंगे।

1 Response to "बेहद कम दामों पर घूमे Andamaan Nicobar"

  1. Daam is bataya nahi....sirf bewkuf banane k liye ye news post ki hai ky???

    ReplyDelete